छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमण आंकड़ा 3455 पर, 4 की मौत
छत्तीसगढ़ में आज शनिवार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3455 पर जा पहुंचा है | राजधानी रायपुर सबसे ज्यादा 1024 नए मरीज मिले हैं | बिलासपुर 372 नये मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है , इनमें अपोलो अस्पताल के 50 डाक्टर और कर्मचारी शामिल हैं| प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है|
रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज शनिवार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3455 पर जा पहुंचा है | राजधानी रायपुर सबसे ज्यादा 1024 नए मरीज मिले हैं | बिलासपुर 372 नये मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है , इनमें अपोलो अस्पताल के 50 डाक्टर और कर्मचारी शामिल हैं| प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है|
इधर डाक्टरों के भी संक्रमित होने का सिलसिला जारी है | आज बिलासपुर अपोलो अस्पताल में एक साथ 50 से ज्यादा डाक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं | और के भी संक्रमित होने की आशंका जताई गई है |
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार
- 1 जनवरी – 279
- 2 जनवरी- 290
- 3 जनवरी – 698
- 4 जनवरी -1059
- 5 जनवरी – 1615
- 6 जनवरी- 2400
- 7 जनवरी- 2828
- 8 जनवरी- 3455
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज 3455 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई| वहीं 69 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही राज्य में कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है|
3455 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 69 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/yIgtCnrzY3
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 8, 2022
रायपुर में सबसे ज्यादा 1024 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 372, रायगढ़ में 455, दुर्ग में 463, कोरबा में319, जांजगीर चांपा में 1177, महासमुंद में 5, जशपुर में 189, राजनांदगांव में 85 मरीज मिले हैं।
बिलासपुर अपोलो अस्पताल में शनिवार दोपहर तक 50 से ज्यादा स्टाफ के संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी थी । इनमें वरिष्ट और जूनियर डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, और सुरक्षा कर्मी शामिल है।अपोलो अस्पताल में बीते दो दिनों से कोरोना लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है |
बता दें इसके पहले रायपुर एम्स (AIIMS) में जहाँ 40 से ज्यादा डाक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीँ राजनांदगांव के शासकीय मेडिकल कॉलेज- हॉस्पिटल में आज फिर 12 जूनियर डॉक्टर एवं इंटर्न डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले थे |
आज 08 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.43 प्रतिशत है।आज प्रदेश भर में 46 हजार 495 सैंपलों की जांच हुई |