भाठागांव डकैती: मास्टरमाइंड पीड़ित टेंट हाउस के मालिक का कर्मचारी निकला
भाठागांव में डकैती का मास्टरमाइंड पीड़ित टेंट हाउस के मालिक का कर्मचारी निकला | डकैती के बाद चंद्रपुरमें जश्न मनाते पकडे गये | 6 आरोपियों में नाबालिग समेत एक महिला भी शामिल है| एक फरार आरोपी की तलाश जारी है |
बलौदाबाजार| भाठागांव में डकैती का मास्टरमाइंड पीड़ित टेंट हाउस के मालिक का कर्मचारी निकला | डकैती के बाद चंद्रपुरमें जश्न मनाते पकडे गये | 6 आरोपियों में नाबालिग समेत एक महिला भी शामिल है| एक फरार आरोपी की तलाश जारी है |
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के करीब भाठागांव में सुकालू टेंट हाउस मालिक के घर हुई डकैती के पकडे गये ये सभी कोरबा और जांजगीर जिले के निवासी हैं | इन आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और एक नकली पिस्टल समेत चाकू। डंडा के साथ ही 1 लाख 40 हजार नगदी और 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और एक वाहन भी बरामद किया गया है।
बता दें डकैतों ने बंदूक के बल पर परिवार के लोगो को बंधक बनाया फिर अलमारी में रखे नगदी और सोने-चांदी के जेवर की लूट ले गये । सबके फ़ोन भी ले लिए और तो और घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे को काट दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था । किसी तरह पीड़ित के एक परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक डकैती पीड़ित के टेंट हाउस के कर्मचारी निकले | गिरफ्तार डकैती का मास्टरमाइंड रामदास महंत उर्फ पप्पू 20 दिन पहले ही टेंट हाउस में काम करने के लिए आया था। जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिये थे। घटना के बाद पिकनिक मनाने के लिए चंद्रपुर गए हुए थे। जहां से उनको एक साथ गिरफ्तार किया गया।