मेकाहारा में कल 6 दिसम्बर से इमरजेंसी सेवा बंद !
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल मेकाहारा (डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ) में कल 6 दिसम्बर से इमरजेंसी सेवा बंद रहेंगी| मेकाहारा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने इसकी घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल मेकाहारा (डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ) में कल 6 दिसम्बर से इमरजेंसी सेवा बंद रहेंगी| मेकाहारा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने इसकी घोषणा की है।
बता दें कि नीट पीजी काउंसिलिंग में देरी को लेकर देशभर में हड़ताल किया जा रहा है ।
नीट पीजी काउंसलिंग में ‘देरी’ के खिलाफ सफदरजंग, आरएमएल और एलएचएमसी सहित दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुई है |
पिछले 9 दिनों से राजधानी रायपुर के मेकाहारा (डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ) के करीब करीब 400 डॉक्टर हड़ताल पर हैं। वे विभिन्न मांगों को लेकर मेकाहारा के प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है। इमरजेंसी सेवा बंद करने से लोगों को आपातकाल में चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाएगी|
इसके पहले जूनियर डॉक्टरों ने पहले रूटीन ओटी और ओपीडी सेवा बंद कर दी है |