INDIA में ओमिक्रॉन वेरिएंट का तीसरा मरीज गुजरात में
INDIA में ओमिक्रॉन वेरिएंट का तीसरा मरीज गुजरात में सामना आया है | दो दिन पहले ही कर्नाटक में दो शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही देश में तीसरी लहर आने की आशंकाएं बलवती होने लगी हैं | लोगों में तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं |
INDIA में ओमिक्रॉन वेरिएंट का तीसरा मरीज गुजरात में सामना आया है | दो दिन पहले ही कर्नाटक में दो शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही देश में तीसरी लहर आने की आशंकाएं बलवती होने लगी हैं | लोगों में तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के जामनगर आया ये व्यक्ति ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। इस व्यक्ति की आरटी-पीसीआर यानी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पुणे की लैब में भेजी गई थी।
उधर INDIA भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित पहले दो व्यक्तियों में से एक डॉक्टर ठीक है| बेंगलुरु के इस एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉक्टर के प्राथमिक संपर्क में आई उनकी पत्नी, एक नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बेटी और एक अन्य डॉक्टर, जो एक नेत्र रोग विशेषज्ञ भी हैं, वह भी ठीक हो रहे हैं।
यह डॉक्टर एक अस्पताल में आइसोलेशन और ऑब्जर्वेशन में हैं। उनकी पत्नी और बेटी का भी वहीं इलाज चल रहा है। इस अस्पताल की एक पूरी मंजिल को ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमित और साथ ही संदिग्ध मामलों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया है। फिलहाल छह लोगों का इलाज चल रहा है और उन्हें यहां निगरानी में रखा गया है। (deshdesk)