53 स्कूली छात्राएं कोविड पाजेटिव, स्कूल बंद
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक गर्ल्स हाई स्कूल की 53 छात्राओं की कोविड -19 रिपोर्ट पाजेटिव आई है। ये सभी कक्षा 8, 9 और 10 में पढ़ रहे हैं| स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है |
भुवनेश्वर| ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक गर्ल्स हाई स्कूल की 53 छात्राओं की कोविड -19 रिपोर्ट पाजेटिव आई है। ये सभी कक्षा 8, 9 और 10 में पढ़ रहे हैं| स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है |
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शुरुआत में दो छात्रों ने 20 नवंबर को कोविड -19 परीक्षण पाजेटिव आने पर सीडीएमओ को स्कूल में अन्य छात्रों के परीक्षण के लिए सूचित किया गया | 21 और 22 नवंबर को परीक्षण किए गए। इसके बाद, 53 छात्राओं में कोविड -19 पाजेटिव पाया गया । इन सबकी हालत स्थिर है |
बता दें इसके पहले ओडिशा के बुर्ला में वीर सुरेंद्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (VIMSAR) के 22 मेडिकल स्टूडेंट में COVID-19 पाजेटिव पाया गया था | ये सभी द्वितीय वर्ष की छात्राएं हैं और उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि हाल ही में यहाँ आयोजित वार्षिक समारोह के कारण कोविड-19 फैल गया ।
इधर राज्य के विभिन्न हिस्सों से मंगलवार को सामने आए कुल 212 नए कोविड-19 मामलों में से 70 मामले 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। खोर्धा जिले ने सबसे अधिक 90 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, इसके बाद सुंदरगढ़ में 39 और मयूरभंज जिले से 13 नए मामले सामने आए।