क्रूज ड्रग्स मामला : अब आईपीएस संजय सिंह की टीम करेगी जाँच

क्रूज ड्रग्स मामले में ओडिशा कैडर  के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंह एनसीबी के विशेष जांच दल (SIT) का नेतृत्व करेंगे | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  ने विवादास्पद मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को जांच से हटा दिया  है।

0 47

- Advertisement -

क्रूज ड्रग्स मामले में ओडिशा कैडर  के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंह एनसीबी के विशेष जांच दल (SIT) का नेतृत्व करेंगे | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  ने विवादास्पद मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को जांच से हटा दिया  है। क्रूज ड्रग्स मामले में अभी तक वानखेड़े ही जांच का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।

- Advertisement -

एनसीबी निदेशालय ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि एनसीबी मुख्यालय की संचालन शाखा के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आर्यन समेत कुल छह मामलों की जांच अब दिल्ली की यह नई टीम करेगी। एनसीबी के महानिदेशक द्वारा यह फैसला लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सिंह  1996 बैच के ओडिशा कैडर  के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी  हैं। संजय सिंह  को सबसे पहले ओडिशा पुलिस में बतौर अपर आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.