छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 दिसंबर से: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 1 दिसंबर से धान की खरीद की जाएगी। अभी धान कटाई का काम भी तेज़ी से नहीं चल रहा, व्यापक पैमाने पर कटाई नहीं हो रही।
रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 1 दिसंबर से धान की खरीद की जाएगी। अभी धान कटाई का काम भी तेज़ी से नहीं चल रहा, व्यापक पैमाने पर कटाई नहीं हो रही। सिर्फ जिन किसानों के पास पानी की पहले से व्यवस्था थी, वे कटाई कर रहे हैं| किसानो को न्याय योजना की किश्त 1 नवम्बर को मिल जाएगी |
रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल और यूपी दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्हें यूपी की जिम्मेदारी मिलने और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को कोई जिम्मेदारी नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ से बाहर जाते ही नहीं। उन्हें भी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।