आगरा आत्महत्या मामला: पति का आरोप, पत्नी के अवैध संबंध बने वजह

वीडियो में मानव शर्मा रोते हुए दिखे और पुरुषों के अधिकारों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, "कानून अगर पुरुषों की रक्षा नहीं करेगा, तो कोई भी आरोप झेलने के लिए पुरुष नहीं बचेगा."

0 10
Wp Channel Join Now

आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा में एक आईटी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी मानव शर्मा ने कथित रूप से पारिवारिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध होने का आरोप लगाया.

परिवार का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

घटना के बाद मानव शर्मा के पिता ने सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने अपनी बहू को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया. फिलहाल पुलिस ने मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है. यह मामला हाल ही में बेंगलुरु में आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें समान परिस्थितियां सामने आई थीं.

आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

वीडियो में मानव शर्मा रोते हुए दिखे और पुरुषों के अधिकारों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “कानून अगर पुरुषों की रक्षा नहीं करेगा, तो कोई भी आरोप झेलने के लिए पुरुष नहीं बचेगा.”

उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी और अपने हाथों पर कट के निशान दिखाए. वीडियो के अंत में उन्होंने अपील की, “मेरे माता-पिता को मेरी मौत के बाद परेशान न करें.”

पत्नी ने आरोपों को नकारा, पति पर लगाए गंभीर आरोप

मानव की पत्नी ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया और उल्टा ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उनके पति शराब की लत से जूझ रहे थे और कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे.

“वह जरूरत से ज्यादा शराब पीते थे और कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे. मैंने उन्हें तीन बार बचाया. वह शराब के नशे में मुझ पर हमला भी करते थे. मैंने कई बार अपने ससुरालवालों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की,” पत्नी ने कहा.

पत्नी ने विवाहपूर्व संबंधों के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा, “यह सब शादी से पहले की बातें हैं, शादी के बाद कुछ भी गलत नहीं हुआ.”

उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैट भी साझा किए, जिसमें उन्होंने अपने पति की बहन से मदद मांगी थी. पत्नी ने लिखा, “दीदी, कुछ कीजिए, वह खुद को मार लेंगे,” जिस पर बहन ने जवाब दिया, “उसे छोड़ दो, सो जाओ.”

पुलिस का बयान

आगरा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एएसपी विनायक गोपाल ने कहा, “आगरा के सैन्य अस्पताल से सूचना मिली कि मानव शर्मा को मृत अवस्था में लाया गया. जांच में पाया गया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.”

उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने में कई प्रयास किए गए. मृतक का मोबाइल फोन लॉक था, लेकिन उसकी बहन को पासवर्ड पता था. फोन अनलॉक करने पर वीडियो बरामद हुआ, जिसमें पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंधों का खुलासा हुआ.

इस मामले को बेंगलुरु में हाल ही में हुई एक आईटी इंजीनियर की आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है, जहां परिस्थितियां काफी मिलती-जुलती थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.